हथियानी में जागरूकता रैली निकालकर बच्चों के नामांकन के लिए किया प्रेरित
Young Writer, चंदौली। नए शिक्षक सत्र के पहले दिन कम्पोजिट विद्यालय हथियानी में प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में बच्चों व शिक्षकों की मौजूदगी में विविध कार्यक्रम हुए, जिसके जरिए बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराकर उन्हें अनिवार्य शिक्षा दिए जाने के लिए प्रेरित किया गया।


इस दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही सरस्वती वंदना के साथ प्रवेश उत्सव का आगाज हुआ। शिक्षकों ने मौजूद बच्चों को तिलक लगा, उन्हें गुलाब भेंट किया साथ ही उनके बीच टाफी का वितरण किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने शिक्षकों की निगरानी में गांव में नामांकन के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। उक्त रैली पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान रास्ते में मिलने वाले अभिभावकों को शिक्षकों द्वारा पुष्प भेंट करने के साथ ही उन्हें बच्चों का दाखिला स्कूल में कराने के लिए प्रेरित किया गया।


प्रधानाध्यापक कुंवर बीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नए शिक्षा सत्र का उत्सव के रूप में शुरूआत किया गया है, ताकि पूरे वर्ष विद्यालय में पठन-पाठन के लिए उम्दा शैक्षणिक माहौल प्रदान किया जाए। गांव के शत-प्रतिशत बच्चों का दाखिला स्कूलों में हो। इसके लिए ग्रामीणों को निरंतर जागरूक व प्रेरित किया जाना रहा है। हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा अनिवार्य व बुनियादी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहने पाए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार यादव, अजीत सिंह, रवीन्द्र मिश्र, सउद अहमद, दीपा मौर्या, रामाज्ञा तिवारी, निधि, रामदेव आदि उपस्थित रहे।