चंदौली। वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। कई बाइक सवार दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए। वहीं बिना हेलमेट घर से निकले बाइक सवारों का भी चालान काटा गया। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली। लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस दौरान थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा कि नियमों की अनदेखी करना कितना घातक होता है यह हादसे के बाद पता चलता है। बाइक पर तीन लोगों को बैठाकर व बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले अक्सर दुर्घटना के शिकार होते हैं। हेलमेट के बिना बाइक का सफर जानलेवा साबित हो सकता है। यह जानते हुए भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। कहीं न कहीं से हर रोज सड़क हादसों में मौत की खबर मिल ही जाती है। जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। और बिना हेलमेट व बाइक पर तीन सवारों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाया जा रहा है। इस दौरान एसआई सहिपाल यादव, बंटी सिंह,प्रदीप कुमार,नीरज सिंह,आदि मौजूद रहे।