8.3 C
New York
Thursday, March 28, 2024

Buy now

बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों से कराया अवगत

- Advertisement -

Young Writer-चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने गुरुवार की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आइजीआरएस एवं जनसुनवाई की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, थाना स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन समय से कार्यालयों में बैठक कर जनसुनवाई करें एवं शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में शिकायत पंजिका अवश्य बनवा लिया जाए जिसको प्रतिदिन अपडेट किया जाए। शिकायतों के निस्तारण के फीडबैक हेतु सभी कार्यालयों में लैंडलाइन फोन अवश्य लगा लिया जाए। संबंधित अधिकारीगण अपने मुख्यालयों पर ही निवास करें। अवकाश के दिनों को छोड़कर अधिकारीगण अपने कार्यालयों से ही कार्य करें। अधिकारी फील्ड में निकलकर विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति का पड़ताल करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी फील्ड में निकले एवं स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं की पड़ताल करें तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। पुलिस एवं संबंधित अधिकारीगण धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की बढ़ती ध्वनि को नियंत्रित करें। जनपद में अवैध बस एवं टैक्सी स्टैंड एवं अवैध वसूली को तत्काल बंद किया जाए। उचित स्थान का चयन कर रेगुलर स्टैंड की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कत्तई न हो, प्रवर्तन की प्रभावी कार्रवाई कर सख्ती से सुनिश्चित कराया जाए। ट्रैफिक जाम का कारण समझा जाए एवं इसका समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व दुकानों में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। मुख्यमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की अनियमितता या वसूली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अगर ऐसी कोई शिकायत मिली तो संबंधित को बख्शा नहीं जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, एडीएम उमेश मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.वाईके राय उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights