11.5 C
New York
Tuesday, April 16, 2024

Buy now

बड़ा हादसाः साइकिल सवार छात्राओं को बचाने की पलटी बारातियों से भरी बस

- Advertisement -

उतरौत गांव के पास लेवा-इलिया मार्ग पर हुआ हादसा

Young Writer, बबुरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के उतरौत गांव के समीप शनिवार की सुबह बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। इस दौरान लगभग आधा दर्जन बाराती घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार इलिया कस्बा निवासी सतराम के पुत्र विशाल का शुक्रवार को बाबतपुर बारात गया था। शनिवार की सुबह लगभग 50 बारातियों को लेकर बस बाबतपुर से इलिया वापस आ रही थी। उतरौत गांव के पास लेवा इलिया मार्ग पर आवारा कुत्तों ने साइकिल सवार दो छात्राओं को दौड़ा लिया, जिससे साइकिल सवार छात्राएं बीच सड़क पर आ गयी। इस दौरान छात्राओं को बचाने के प्रयास में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना के बाद बस में चीख पुकार के साथ अफरातफरी मच गई, जिसमे आधा दर्जन बाराती घायल हो गए। घटना को देख आसपास के ग्रामीणों की भारी जुट गयी तथा बस में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला तथा तत्काल इसकी सूचना बबुरी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बबुरी पुलिस, अग्निशमन कर्मियों और जिले के आलाधिकारी पहुंचकर राहत बचाव कार्य मे जुट गए। दुर्घटना में इलिया निवासी दीपू राम 30 वर्ष, राकेश 16 वर्ष, मदनराम 50 वर्ष, सैयदराजा निवासी निबुलाल 35 वर्ष, कविन्द्र चौहान 35 वर्ष (नवागढ़ बिहार) घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज भिजवाया तथा जेसीबी की मदद से पानी से भरे गड्ढे में पलटी बस को बाहर निकलवा कर बस के अंदर तथा पानी भरे गड्ढे में जांच पड़ताल करवाया। वहीं घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुचे चकिया विधायक कैलाश खरवार व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम चकिया ने घटना के बाबत जानकारी ली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights