चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर सोमवार को किसान मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्यअतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया,और सरकार के उपलब्धियों को गिनाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र भाजपा की 9 साल की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भरपूर विकास किया है। भाजपा सरकार ने गरीबों को रहने के लिए आवास। जरूरतमंदों को पेंशन, राशन कार्ड, सहित तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। वही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर सरकार का काम सराहनीय रहा है साथ ही सरकार ने अपराधियों व माफियाओं को जेल मे डालने का काम किया है।
कार्यक्रम के संयोजन व किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक ने कहा कि 9 सालों में भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया है। सरकार आम व्यक्ति के जीवन को ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान जैनेंद्र मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, सूर्यमुनि तिवारी, सुरेंद्र सिंह, अरुण मिश्रा, अरविंद पांडेय समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।