चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को एक हीरोइन तस्कर को धर दबोचा और उसको गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी वही न्यायालय के समक्ष पेश कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
दरसल सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह सर्विलास सेल प्रभारी श्याम जी यादव व स्वाट टीम प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मुख्यालय स्थित साव जी पोखरे के समीप चेकिंग अभियान चला रहे थे। कि एक व्यक्ति साव जी के पोखरे पर संदिग्ध दिखाई दिया। इसी दौरान वो पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने तत्काल घेरे बंदी कर हीरोइन तस्कर को धर दबोचा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हलीम अहमद वार्ड नंबर 9 मोहनिया जनपद भभुआ बिहार बताया पुलिस ने तस्कर का तलासी लिया तो उसके पास से 28 ग्राम नाजायज हिरोइन बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख 50 हजार बतायी जा रही है। पूछताछ में बताया कि बिहार से हिरोईन खरीद कर लाता हूँ जिसे फुटकर के रूप में चंदौली के विभिन्न क्षेत्रों में बेच देता हूं पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी और न्यायालय के समक्ष पेश कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस दौरान बंटी सिंह , रामआशीष, गौतम कुमार सरोज सुशील सिंह, नीरज कुमार,अजीत कुमार मौजूद रहे।