चंदौली। जिले में बरसात के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी किया है। इसके तहत भरी वर्षा के दौरान सभी लोग को सावधानी बरतने की नसीहत दी गई है। वहीं समस्त राजकीय चिकित्सालयों को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है। साथ ही सर्पदंश, वज्रपात एवं जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था चिकित्सालयों पर सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें। दवाओं एवं रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए। वहीं आकाशीय विद्युत से होने वाली घटनाओं से बचाव एवं चेतावनी के लिए दामिनी व सचेत एप का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों से भारी बारिश के दौरान पुराने व जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। कहा कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने व खुले सीवर व बिजली के तारों से बच कर रहें। किसी भी सीवर समस्या जलभराव वृक्ष पातन आदि के लिए नगर पालिका में कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 05412-256296 पर सम्पर्क करें। विद्युत ब्रेक डाउन आदि के लिए हेल्पलाइन नम्बर पर जानकारी दें। पीने के पानी को उबाल कर पीएं। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन टैबलेट प्राप्त कर लें। किसी भी आपात स्थिति में मुख्य चिकित्साधिकारी के कन्ट्रोल रूम नंबर 05412-260084 पर सम्पर्क करें। वहीं किसी भी समस्या में अन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम नंबर 05412-200100 पर जानकारी दी जा सकती है। पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखे उचित चारे एवं पानी की व्यवस्था करें। कहा कि मौसम की जानकरी के लिए टीवी, रेडियो आदि प्रसारण माध्यमों की जानकारी लेते रहें। नदी, तालाब, पोखरा, झील व गहरे गड्ढे आदि में जाने से बचें। आपात स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से स्थापित कन्ट्रोल रूम नंबर 05412-260476, 260477, 262100 एवं 1121070 पर सम्पर्क किया जा सकता है।