प्रसहटा के युवक ने अपने ही अपहरण की रची झूठी साजिश
Young Writer, धानापुर‚ चंदौली। आनलाइन गेमिंग के लत में युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली और पिता से ही फिरौती की रकम मांग ली। मामला धानापुर थाना क्षेत्र के प्रसहटा गांव का है, जहां गांव निवासी अंगद यादव का पुत्र अमित यादव (23 वर्ष) गुरुवार की दोपहर घर से मोबाइल खरीदने धानापुर गया और देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इस पर पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। देर रात पिता के मोबाइल पर काल आया, जिसमें युवक को छोड़ने के नाम पर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। फिरौती न देने पर युवक को जान से मार डाले जाने की धमकी दी गई है।
फिरौती मांगने की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया। थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने कुछ ही घंटे में मामले की तह तक पहुंच गए। युवक के ट्रेस किए गए लोकेशन पर पहुंची पुलिस को वाराणसी के एक कमरे से युवक मिल गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि आनलाइन गेम में वह 50 हजार रुपये हार गया था। गेम खेलने के लिए उसे और पैसे की आवश्यकता थी जिसको देखते हुए उसने खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली। वाराणसी में अपने किसी परिचित के जरिए घरवालों को फोन कराकर एक लाख रुपये की मांग की। लेकिन पुलिस ने उसके साजिश से कुछ ही देर में पर्दा उठा दिया।
-Young Writer, Chandauli