एक्सईएन नलकूप के पत्र का हवाला देते हुए सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा के नेताओं पर साधा निशाना
Chandauli News: जनपद में सिंचाई संकट के बीच समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता मनोज सिंह डब्लू ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया। कहा कि जनपद में स्थापित राजकीय नलकूपों नहीं चल पा रहे हैं। क्योंकि नलकूपों को पर्याप्त व सही वोल्टेज में बिजली नहीं मिल रही है। लो वोल्टेज के कारण एक सप्ताह से नहीं चल पा रहे हैं। कहा कि ये आरोप या शिकायत नहीं, बल्कि एक्सईएन नलकूप खंड के सरकारी स्वीकृति है जिसे उन्होंने पत्र के प्रारूप में अधीक्षण अभियंत्रता नलकूप मण्डल वाराणसी को बीते 28 जुलाई को प्रेषित किया है।


सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने एक्सईएन नलकूप के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए ऐसी त्रासदी कभी नहीं आयी थी। विकास के बड़े-बड़े दावों के अधिकारियों के सिंचाई संसाधनों के फेल होने की आधिकारी स्वीकृति ये पुष्ट करती है कि सूबे में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जिस तरह अधिकारी ने पत्र में नलकूपों के फेल होने का जिक्र किया है वह किसानों की बची हुई उम्मीदों को तोड़ने वाला। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि लो-वोल्टेज की समस्या से कई बार चंदौली के सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय के साथ ही विधायक मुगलसराय, चकिया व सैयदराजा को भी अवगत कराया गया है, ताकि बिजली विभाग से संवाद स्थापित कर उसे दूर किया जाए। लेकिन समस्या यथावत है और पिछले एक सप्ताह से नलकूप पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहे हैं। बताया कि अधिकारी ने बीते 17 जुलाई को आयोजित दिशा की बैठक व 19 को आयोजित किसान दिवस का जिक्र किया है, जिस पटल पर यह समस्या उठाई गयी थी। फिर भी समाधान नहीं हुआ को 10 दिनों का वक्त निकल गया। ऐसे में सांसद व विधायक के साथ ही उनके प्रतिनिधियों को दूसरों पर कटाक्ष करने की बजाय इन समस्याओं पर गौर फरमाना चाहिए। बड़े-बड़े दावे करने की बजाय उन्हें सिवान में जाकर किसानों के खेत को जरूर देखना चाहिए। भाजपा के नेताओं किसानों के बीच जाकर यह बताने का काम करें कि ऐसी परिस्थितियों में जब किसानों को सिंचाई के लिए पानी ही नहीं मिल पा रहा है तो उनकी आय दोगुनी कैसे होगी? आज इस सवाल के साथ चंदौली किसान क्रांति के मूड में है। शासन-प्रशासन के कारण आज किसान परेशान है। यदि जल्द किसानों से जुड़ी समस्याएं दूर नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने भाजपाइयों पर फिर साधा निशाना‚ लो वोल्टेज की समस्या को लेकर एक्सईएन नलकूप ने लिखा पत्र
Chandauli News: जनपद में सिंचाई संकट के बीच समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता मनोज सिंह डब्लू ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया। कहा कि जनपद में स्थापित राजकीय नलकूपों नहीं चल पा रहे हैं। क्योंकि नलकूपों को पर्याप्त व सही वोल्टेज में बिजली नहीं मिल रही है। लो वोल्टेज के कारण एक सप्ताह से नहीं चल पा रहे हैं। कहा कि ये आरोप या शिकायत नहीं, बल्कि एक्सईएन नलकूप खंड के सरकारी स्वीकृति है जिसे उन्होंने पत्र के प्रारूप में अधीक्षण अभियंत्रता नलकूप मण्डल वाराणसी को बीते 28 जुलाई को प्रेषित किया है।
सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने एक्सईएन नलकूप के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए ऐसी त्रासदी कभी नहीं आयी थी। विकास के बड़े-बड़े दावों के अधिकारियों के सिंचाई संसाधनों के फेल होने की आधिकारी स्वीकृति ये पुष्ट करती है कि सूबे में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जिस तरह अधिकारी ने पत्र में नलकूपों के फेल होने का जिक्र किया है वह किसानों की बची हुई उम्मीदों को तोड़ने वाला। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि लो-वोल्टेज की समस्या से कई बार चंदौली के सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय के साथ ही विधायक मुगलसराय, चकिया व सैयदराजा को भी अवगत कराया गया है, ताकि बिजली विभाग से संवाद स्थापित कर उसे दूर किया जाए। लेकिन समस्या यथावत है और पिछले एक सप्ताह से नलकूप पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहे हैं। बताया कि अधिकारी ने बीते 17 जुलाई को आयोजित दिशा की बैठक व 19 को आयोजित किसान दिवस का जिक्र किया है, जिस पटल पर यह समस्या उठाई गयी थी। फिर भी समाधान नहीं हुआ को 10 दिनों का वक्त निकल गया। ऐसे में सांसद व विधायक के साथ ही उनके प्रतिनिधियों को दूसरों पर कटाक्ष करने की बजाय इन समस्याओं पर गौर फरमाना चाहिए। बड़े-बड़े दावे करने की बजाय उन्हें सिवान में जाकर किसानों के खेत को जरूर देखना चाहिए। भाजपा के नेताओं किसानों के बीच जाकर यह बताने का काम करें कि ऐसी परिस्थितियों में जब किसानों को सिंचाई के लिए पानी ही नहीं मिल पा रहा है तो उनकी आय दोगुनी कैसे होगी? आज इस सवाल के साथ चंदौली किसान क्रांति के मूड में है। शासन-प्रशासन के कारण आज किसान परेशान है। यदि जल्द किसानों से जुड़ी समस्याएं दूर नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।