ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो डीआरएम दफ्तर में होगा हरिकीर्तन
Young Writer, चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक डीआरएम डीडीयू नगर से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सैयदराजा व चंदौली मझवार स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा मजबूती के साथ उठाया। कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान जिन ट्रेनों का ठहराव रद्द कर दिया गया था। जनहित को देखते हुए उसे बहाल किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव की बात कही।
इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने डीआरएम राजेश गुप्ता से कहा कि एकात्मता ट्रेन का ठहराव आपके डिवीजन का मामला है लिजाहा जन आकांक्षाओं का सम्मान देते हुए उसे प्राथमिकता के आधार पर उस पर विचार होना चाहिए। इस पर डीआरएम द्वारा जल्द ट्रेनों के ठहराव की बात कही। साथ ही यह भी बताया कि जनहित से जुड़े सिफारिशी पत्र को सक्षम अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। बातचीत के दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि ट्रेनों का ठहराव कब तक पूर्ण हो जाएगा। इस पर डीआरएम ने कहा कि ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यह निर्णय रेलवे बोर्ड करता है। इसके बाद मनोज सिंह डब्लू बाहर निकले और कहा कि ट्रेनों के ठहराव के मुद्दे पर न तो केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय कुछ बोलने को तैयार हैं और ना ही डीआरएम। आखिर जनता अपनी बात किससे कहे, उसकी समस्या का समाधान कैसे हो? यह विचारणीय सवाल है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि एक माह के अंदर यदि किसी भी ट्रेन का ठहराव सैयदराजा व चंदौली मझवार स्टेशन पर नहीं होता है तो वह डीआरएम दफ्तर पर एक माह बैठकर हरिकीर्तन करेंगे और यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जब तक की रेलवे द्वारा सैयदराजा व चंदौली मझवार स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं हो जाता। कहा कि जनता को गुमराह करने व भ्रमित करने का षड्यंत्र अब नहीं चलने दिया जाएगा।