Chandauli News: जिला पूर्ति अधिकारी चंदौली अनिल यादव ने बताया कि जनपद में प्रधानमत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 191290़ लाभार्थियों के सापेक्ष 163091 लाभार्थियों को सब्सिडी का भुगतान आधार कार्ड आधारित उनके आधार लिंक खातों में किया जा रहा है। अवशेष 28199 उपभोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट के माध्यम से सब्सिडी का अंतरण किया जा रहा है। खाद्यायुक्त महोदय द्वारा बीसीटीसी लाभार्थियों के बैक खातो को आधार लिंक करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातो में पारदर्शी तौर पर अंतरित हो सके। वास्तविक लाभार्थी को ही उक्त सब्सिडी का लाभ मिल सके, जिस हेतु जनपद के उज्जवला के लाभार्थियों को बैंक एवं सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर यथाशीघ्र अपने बैक खातों को आधार लिंक कराने हेतु 15 अगस्त तक निर्धारित किया गया था, परन्तु उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा शत प्रतिशत बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है। जिसे देखते हुए प्रधानमत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हो पाया है, वे सम्बन्धित गैस एजेन्सी अथवा अपने बैक से सम्पर्क कर अपने बैंक खातों से आधार लिंक 31 अगस्त के पूर्व ही करा लें’, जिससे उज्जवला के लाभार्थियों को बिना किसी बाधा समय से एलपीजी की सब्सिडी प्राप्त हो सकें।