जनपद के 10 बिक्री केन्द्रों से जांच के लिए एकत्रित किए गए नमूने
Chandauli News: जिला कृषि अधिकारी जर्नादन की नेतृत्व में कृषि विभाग ने जनपद के 21 अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कृषि विभाग की टीम ने 10 स्थानों से जांच के लिए नमूने एकत्रित किए गए। इसके साथ ही चकिया स्थित कृभकों केन्द्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कृषि विभाग की इस कार्यवाही से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति रही।
जिला कृषि अधिकारी जर्नादन के नेतृत्व में अफसरों की टीम ने चकिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत चकिया नगर क्षेत्र स्थित उर्वरक की दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की गई। इस दौरान कृभको केंद्र संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा चंदौली तहसील क्षेत्र के भगवानपुर, लीलापुर, चंदौली नगर स्थित उर्वरक की दुकानों पर छापेमार कार्यवाही हुई। वहीं सकलडीहा तहसील क्षेत्र के सकलडीहा रेलवे स्टेशन, तुलसी आश्रम, नईबाजार स्थित दुकानों पर कृषि विभाग की टीम अचानक आ धमकी और जांच के लिए नमूने एकत्रित किए। अधिकारियों ने टीम ने कुल 21 उर्वरक बिक्री केन्द्रों का निरीक्षण किया, जिसमें 10 स्थानों से नमूने एकत्रित किए गए। जिला कृषि अधिकारी जर्नादन ने बताया कि उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर अनियमितता की लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए छापेमार कार्यवाही की जा रही है, ताकि किसानों को उचित दर पर उर्वरक की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही खाद की कालाबाजारी को भी रोका जा सके। इस दौरान टीम में एआर कोआपरेटिव अजय मौर्या, मत्स्य अधिकारी रवीन्द्र कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी डा. पूजा त्रिपाठी, रमेश यादव, अरुण कुमार आदि शामिल रहे।