सपा नेता Manoj Singh W ने सरकार व जिला प्रशासन पर साधा निशाना
DDU NAGAR NEWS: समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता मनोज सिंह डब्लू सोमवार को एक बार फिर भाजपा सरकार, स्थानीय प्रशासन के साथ ही विधायक व सांसद पर हमलावर नजर आए। गंगा कटान मुक्ति यात्रा लेकर चल रहे मनोज सिंह डब्लू जब कुंडा खुर्द गांव पहुंचे तो वहां सड़क की स्थिति देश दंग रह गए। उन्हें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सड़क का आधा हिस्सा कटान की जद में आकर गंगा में समाहित हो चुका है। इसी बीच मनोज सिंह डब्लू की नजर वहां लगे शिलापट्ट पर लगी, जिस पर सड़क की लागत नौ करोड़ देख उनका गुस्सा और भी बढ़ गया।


इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सूबे की सरकार व उनके जनप्रतिनिधि चंदौली की जनता के साथ मजाक कर रहे हैं। वर्ष 2022 में नौ करोड़ की लागत से बनी सड़क का आधे से अधिक हिस्सा गंगा में बह चुका है। आखिर इसे किस मानक पर तैयार किया गया कि सड़क एक वर्ष भी नहीं चली। शासन-प्रशासन को गंगा कटान क्षेत्र में सड़क बनाने से पहले उसे भौगोलिक स्थिति को पूरी तरह देखकर जनता की सुविधाओं के लिए जनता का पैसा खर्च करना चाहिए, लेकिन यहां अंधी लूट मची है। कहा कि कुछ दिन पहले भी मोटरसाइकिल सवार दो लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वर्तमान में सड़क लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सड़क की इस दुर्दशा व लोगों के दुश्वारियों के लिए जिम्मेदार अफसरों से मिलकर सवाल करूंगा। कहा कि गंगा कटान मुक्ति यात्रा लेकर इसी उद्देश्य से चला हूं कि गांवों में विकास के नाम सरकार क्या खेल कर रही है। कहा कि सरकार के लोग शिलापट्ट लगाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जैसा कि फुलवरिया में इंटर कालेज निर्माण में हुआ और महेवा में भी शिलापट्ट लगा कर जनता को वर्षों तक गुमराह किया गया। कहा कि इस मुद्दे पर आवश्यकता पड़ी तो आला अफसरों से बातचीत होगी। डीएम चंदौली से मांग किया कि प्रकरण की गंभीरता से जांच कराते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।