चंदौली। नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 8 आजाद नगर के वार्ड वासियों ने सड़क पर बह रहे नाले की गंदे पानी व गंदगी को लेकर नगर पंचायत व अपने सभासद से नाराज होकर खुद के चंदे से नाली व सड़क का निर्माण कराया। और आरोप लगाया। कि कई बार सभासद नगर पंचायत के कर्मचारी व अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की गई। बावजूद नाली की समस्या को दुरुस्त नहीं कराया गया। जिससे वार्ड वासियों ने खुद के चंदे से नाली का निर्माण कराया है।
इस दौरान वार्ड वासियों ने बताया कि कई सालों से आजाद नगर के वार्डवासी नाली की समस्या से जूझ रहे थे। जिसका सभासद व नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कोई निस्तारण नहीं किया गया। यह नही वार्डवासियों ने नगरपंचायत कर्मियों व अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की है। बावजूद इसके अधिकारियों कर्मचारियों ने इसकी सुविधा नहीं ली जिससे आए दिन नाली का गंदा पानी घरों में घुस रहा था। और लोगों को सैकड़ो बीमारी का दावत दे रहा था।
नगर पंचायत की तरफ से वार्ड में प्रतिदिन सफाई कर्मियों द्वारा झाड़ू भी नहीं लगाया जाता है। जिससे इस वार्ड में गंदगी का अंबार इकट्ठा हो जाता है। जिसको वार्ड वासी खुद ही साफ करते हैं। कहा कि जब से चुनाव संपन्न हुआ है। तब से लेकर एक बार भी इस वार्ड के सभासद वार्ड का सुध लेने के लिए नहीं आए हैं। जिसका नतीजा है। कि वार्डवासी गंदगी का खामियाजा भुगत रहे हैं। इसलिए वार्डवासियों ने खुद के चंदे से सड़क व नाली का निर्माण कराया है। इस दौरान सुनील शर्मा,पप्पू पाल, शिवदास पाल,नजर अली खान,राजेन्द्र शर्मा, ओमशरण पाल,विजयी पाल, राजनाथ पाल,सोमारू केशरी,गौरव कुमार,पंकज केशरी, प्रदीप कुमार संदीप केशरी आदि मौजूद रहे।