बंजर जमीन का गलत तरीके से करवाया था बैनामा
DDU Nagar(Chandauli): मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पथरा गांव में सरकारी जमीन को गलत तरीके से बैनामा कराने वाली पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख सहित आधा दर्जन लोगों का बैनामा एसडीएम ने निरस्त कर दिया। नगर क्षेत्र के पराहूपुर गांव निवासी मुकुंद, पंकज श्रीवास्तव व नीति श्रीवास्तव ने गत दिनों एसडीएम से शिकायत किया कि पथरा गांव के आराजी संख्या 136/1 जो अभिलेखों में ग्राम समाज की बंजर भूमि है। जिसे कुछ लोगों ने गलत तरीके से बगैर किसी आधिकारिक आदेश के अपने नाम कराकर इसकी खरीद बिक्री कर रहे हैं। इसकी जांच पड़ताल होने पर कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।
एसडीएम विराग पांडेय ने तत्काल जांच तहसीलदार को सौंप दी। जांच में पाया गया कि उक्त जमीन बगैर किसी आदेश के काबुल अहमद के नाम दर्ज हो गई है। जिसने उक्त जमीन की खरीद बिक्री करते हुए सदर विकास खंड की पूर्व प्रमुख उर्मिला देवी पत्नी अरविंद यादव सहित शाह नसीर अहमद, इकराम अहमद, शाहिद अहमद, नियाज अहमद व रामनरेश यादव आदि को बैनामा कर दिया। जो पूरी तरह से अवैधानिक है। एसडीएम विराग पांडेय ने ग्राम समाज की जमीन का गलत तरीके से बैनामा कराने वाले सदर ब्लॉक की पूर्व प्रमुख सहित आधा दर्जन लोगों का बैनामा निरस्त कर उसे पुनः ग्राम समाज के नाम करने का आदेश दिया है, जिससे कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। विराग पांडेय ने कहा कि सरकारी जमीनों पर किसी को भी अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा, जहां से शिकायत आएगी वहां तत्काल कार्रवाई होगी। तालाब, ग्राम समाज, सरकारी जमीन, नवीन परती आदि जमीनों को गलत तरीके से बैनामा कराने वालों के खिलाफ तहसील प्रशासन काफी सख्त हो गया है।
इस संबंध में एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि पथरा गांव के आराजी संख्या 136/1 का क्षेत्रफल करीब डेढ़ एकड़ है। इसका गलत तरीके से कागजात में नाम दर्ज कराकर खरीद बिक्री की गई थी। तहसीलदार की रिपोर्ट पर उक्त जमीन को पुनः ग्राम समाज के नाम से कर दिया गया है। उन्होंने कहा की सरकारी जमीनों पर किसी को भी अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा, जहां से भी ऐसी शिकायत आएगी तत्काल उस पर कार्रवाई होगी।