1.2 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से कराएं सम्पन्नः DM Chandauli

- Advertisement -

चंदौली। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई। इस दौरान अप्रैल माह में पड़ने वाले आगामी त्योहारों नवरात्रि, रामनवमी, ईद, हिंदू नव वर्ष एवं अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथासमय सुनिश्चित कराने का डीएम ने निर्देश दिया। उन्होंने साफ सफाई, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर किसी तरह की शिथिलता नहीं बरतने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान किसी को भी असुविधा न हो। किसी भी जुलूस या कलश यात्रा से पूर्व प्रशासन से पूर्वानुमति लेना आवश्यक होगा। कहा कि सड़कों पर नमाज न अदा की जाए। सभी संबंधित थानाध्यक्ष आवश्कतानुसार पीस कमेटी की बैठक कर सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर कर लें जिससे कि सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके। कहा कि सभी त्यौहारों के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अवश्य सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं सीओ को क्षेत्र में निकल कर चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश भी दिया। एसपी डा. अनिल कुमार ने कहा कि सभी एसएचओ अपने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाते हुए भ्रमणशील रहें। पीस कमेटी की बैठक के साथ अंबेडकर जयंती सुरक्षा समिति की बैठक कर आयोजकों व प्रतिनिधियों से वार्ता कर लें। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि सड़कों पर नमाज न अदा की जाए।

उन्होंने कहा कि कल अलविदा की नमाज को लेकर विशेष चौकसी बरती जाए। ईद को देखते हुए ईदगाह एवं मस्जिदों के रास्तों में ट्रैफिक का विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान न तो नमाजियों को दिक्कत हो न आमजन को। उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराए जाने का निर्देश भी दिया। अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने इन त्यौहारों के दृष्टिगत फायर सेफ्टी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए किसी भी तरह अग्निकांड संबंधी कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस दौरान डॉक्टरों की ड्यूटी सुनिश्चित कराई जाए तथा प्रमुख जगहों पर एंबुलेंस को भी तैनात किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान सभी खाद्य विक्रेता खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम का अनुपालन करते हुए ही खाद्य पदार्थों की बिक्री करें ऐसा न करने वालों पर अभियान चला कर कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights