Chandauli: सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियाना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को स्कूल चलो अभियान तथा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। उक्त रैली गांव भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे स्लोगन गा रहे थे। कि हर घर शिक्षा दीप जलेगा तब जाकर अंधकार मिटेगा वही रैली के बाद विद्यालय में उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनका हौसला आफजाई किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य है। कि बच्चों के माता-पिता व ग्रामीणों को जागरूक करना है। जो पढ़ाई के प्रति गंभीर नही होते हैं। और प्रतिदिन बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं। ऐसे में गांव के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगो को रैली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान अजित कुमार सिंह, सऊद अहमद, रवि मिश्रा राम आजा तिवारी अनुज कुमार मिश्रा स्वामी नीलम दीपा ममता निधि सरिता आदि लोग मौजूद रहे