चकिया। कोतवाली क्षेत्र के चकिया अहरौरा मार्ग पर रघुनाथपुर गांव में सड़क किनारे स्थित कुएं में विगत 3 अप्रैल से गायब लापता 22 वर्षीय युवक प्रांजल पांडेय का उतराया हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रघुनाथपुर गांव निवासी राजा राम पांडेय के दो पुत्रों में छोटा पुत्र प्रांजल पांडेय जागेश्वर नाथ महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। बीते 3 अप्रैल की सुबह 4 घर से टहलने निकला प्रांजल लौट कर घर वापस नहीं आया था। परिजनों ने उसे काफी खोजने का प्रयास किया। लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चला। प्रांजल के पिता राजाराम ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। रविवार की दोपहर कुएं से उठ रही दुर्गंध पर ग्रामीणों ने कुएं में झांक कर देखा तो एक युवक का शव उतराया हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे किसी तरह शव को कुएं से बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते कुएं के पास पहुंच गए। प्रांजल की मौत से पिता राजाराम, बड़े भाई किशन और बहन चांदनी का रो रो कर बुरा हाल था। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मृत युवक के जेब से प्लास्टिक के डिब्बे में लिखा हुआ कुछ कागज और एक छोटी सी टॉर्च बरामद हुई है। बताया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के घटना का कारण पता चल पाएगा।