चंदौली। संविधान निर्माता और देश के पहले कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती बसपा ने रविवार को धूमधाम से मनाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान और लोकसभा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और डा. अंबेडकर के द्वारा देश और समाज को दिए गए योगदान पर बसपा नेताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में सभी ने एक साथ मिलकर डा. भीमराव अम्बेडकर के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया।
इस दौरान सत्येंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों, पिछड़ों व शोषित को संगठित व शिक्षित होने का मंत्र दिया, ताकि बाबा साहब दलितों के सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक उत्थान हो और वे अपने पिछड़ेपन को पीछे छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। कहा कि देश की आजादी के बाद बाबा साहब ने सभी जातियों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक को संरक्षण देना सुनिश्चित किया और संविधान का निर्माण कर देश को तरक्की की राह पर अग्रसर किया। कहा कि आज बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान को खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन व दमन किया जा रहा है। जिस तरह से अतिपिछड़ों व दलितों के साथ अपराध व अत्याचार की घटनाएं घटी हैं वह गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे विषम हालात में हम सभी को एकजुट होकर चिंतन-मनन और बाबा साहब के विचारों को पढ़ने, जानने और आत्मसात करने की जरूरत है।
बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के जरिए देश के सभी नागरिकों को समानता के अधिकार दिया, जिसमें मतदान का अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि हम सभी अपने पसंद से अपना नेता चुन सके, लेकिन भाजपा की सरकार उसे भी छीनना चाहती है। जिले की बदहाल सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं का अभाव समेत अन्य प्रमुख मुद्दे है जिसपर काम करने की जरूरत है। बेरोजगारी और महिला सुरक्षा के साथ ही सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा ही उनका मुद्दा होगा। कहा कि बसपा सरकार ने चन्दौली को जिला बनाकर इसका विकास किया था, लेकिन आज तक मुख्यालय का विकास भी नहीं हो सका है। न्यायालय और सरकारी कार्यालयों के लिए लोगों आंदोलन करना पड़ रहा है। इस अवसर पर तिलकधारी बिंद, इरशाद अहमद बबलू, राजन खान, जय प्रताप राजभर, रामराज राजभर, विजयी राजभर, कमला राज, राजू मौर्या, भीम मौर्या, आनंद मौर्या, अन्नू पाल, लालू पाल, जीएम सिद्दीकी, अछैवर बिंद, छोटेलाल बिंद, विनोद प्रधान, छोटू भारती, सुभाष चन्द्र, विजेंद्र राम, संतोष भारती, विजय बहादुर, उमापति, श्री भगवान, विकास आजाद, अर्चना देवी पूर्व सभासद, शीला देवी, गायत्री एडवोकेट, आभा चौरसिया, शीला गुप्ता, लक्ष्मण, सिमर देवी आदि उपस्थित रहे। संचालन संतोष भारती व धर्मराज भारती ने किया।