15 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

रैथा में नींव खुदाई करते समय निकला जहरीला सांप

- Advertisement -


कमालपुर। धीना थाना अंतर्गत स्थित रैथा गांव में पुराने मिट्टी के मकान की दीवाल को गिराकर नींव खुदाई के दौरान जहरीला सांप मिलने से काम कर रहे मजदूर दहशत में आ गए, जो मिट्टी की दीवार से निकलकर पास पड़े ईंट के टुकड़े के ढेर में घुस गया। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल भदाहूं गाँव निवासी शिवचंद राम सपेरे ने मौके पर आकर ईंट के टुकड़े में छिपे जहरीले सर्प को पकड़ा, तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
जानकारी अनुसार रैथा गांव निवासी नरेंद्र गोंडपक्का घर बनाने के लिए अपने कच्चे मिट्टी के मकान की दीवाल को गिराकर नीव खुदाई का कार्य कर रहे थे तभी मिट्टी की दीवाल में चूहों द्वारा किये गये मांद में कुंडली मारे जहरीला सांप निकलकर फूंकार मारने लगा और बगल में रखे अजय राय की ईंट की टुकड़ी के ढेर में घुस गया। ग्रामीणों ने भदाहूं गाँव निवासी शिवचंद राम सपेरे को सूचना दी गयी जिसपर उन्होंने मौके पर पहुंचकर ईंट के टुकड़े में छिपे जहरीले सांप पांच फीट लम्बा था। जिन्दा पकड़कर अपने कब्जे में लिया, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर ग्रामीणों में हरिओम राय, अजय गोंड, रोशन श्रीवास्तव, आंसू राय, अरविन्द उपाध्याय, अखिलेश गोंड, पिंटू उपाध्याय, मिथलेश गोंड, सिंटू उपाध्याय, अनिल प्रजापति, मदन उपाध्याय, सत्यम राय, राजकुमार गोंड उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights