22 C
New York
Thursday, September 12, 2024

Buy now

Loksabha Chandauli: सपा के बीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय को दी शिकस्त

- Advertisement -

BJP Candidate डा.महेंद्रनाथ पांडेय को 21565 मतों से दी शिकस्त

Young Writer, चंदौली। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व दो बार से चंदौली सांसद रहे डा.महेंद्रनाथ पांडेय को कड़े मुकाबले में 21565 मतों से शिकस्त दी। जीत के साथ ही उन्होंने चंदौली के रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया। कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ ही चंदौली लोकसभा के नेतृत्व का दायित्व सौंपा है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास होगा। साथ ही उन्होंने यह जीत चंदौली के लोगों व मतदाताओं को समर्पित की।

नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल पर सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। मतगणना शुरू होते ही बीरेंद्र सिंह ने अपनी बढ़ बना ली और अंतिम चक्र की गणना तक अपनी बढ़त को कायम रखने में सफल रहे। इस दौरान मतगणना में किसी तरह की कोई गड़बड़ी को लेकर पहले से आशंकित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व मतगणना एजेंट अपने-अपने टेबल पूरी तरह से सजग व सतर्क दिखे। शाम पांच बजते-बजते मतगणना स्थल पर जीत के आंकड़ों पर अंतिम मुहर लगी। इसी के साथ ही समाजवादी पार्टी के लोग जीत के उत्साह से लबरेज नजर आए। सपा कार्यकर्ताओं ने नवीन मंडी स्थल से विजय जुलूस निकाला और समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे।

मतगणना की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह को जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा। समाजवादी पार्टी की जीत के साथ ही पूरे जनपद में जश्न का माहौल रहा। मतगणना स्थल पर भारी संख्या में जमा समर्थक जीत के ऐलान के साथ ही एक—दूसरे का मुंह मीठा करने के साथ ही ढोल नगाड़े के साथ नाचते-गाते हुए नजर आए। जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर आने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सांसद का माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सपा की जीत के लिए चुनाव के दरम्यान जद्दोजहद करने वाले लोगों ने अपने पक्ष में परिणाम आने के बाद एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की। आतिशबाजी की और ढोल लगाने की थाप पर जमकर थिरके। दूसरी ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतगणना नवीन मंडी पर पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस व पीएसी के जवान पूरी तरह से मुश्तैद नजर आए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights