धाराएं बढ़ाने की मांग को लेकर परिजनों ने शव लेने से किया इन्कार
Young Writer, Crime News: अलीनगर थाना क्षेत्र के धनिका गांव से गायब किशोरी की मौत के बाद बुधवार की शाम पोस्टहाउस पर माहौल हंगामेदार रहा। इस दौरान परिजन हत्या की धारा बढ़ाने जाने की मांग को लेकर शव लेने से इन्कार कर दिया। इससे एकाएक पोस्टमार्टम हाउस परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। बलुआ व अलीनगर पुलिस जहां परिजनों को समझाने में जुटे रहे। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया कि मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित धाराएं बढ़ाने और उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। जानकारी होते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यमुनी तिवारी पहुंचे और उन्होंने परिजनों को काफी समझाया-बुझाया, जब जाकर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।
विदित हो कि बलुआ थाना के एक गांव में बीते दिनों 13 वर्षीय किशोरी के शव मिला, जिसे पुलिस ने अंत्य परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले आए। उक्त किशोरी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले परिजनों ने मृतका की शिनाख्त श्रेया तिवारी के रूप में की। इसके बाद बुधवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुआ। पोस्टमार्टम बिना महिला चिकित्सक के कराए जाने को लेकर परिजन हंगामा पर उतारू हो गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम पुरूष चिकित्सक से कराया जा रहा है। यह कहीं से भी उचित नहीं है। परिजन महिला चिकित्सक से पीएम कराने की मांग पर अड़ गए।
परिजनों के हंगामा के बीच पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा वाईके राय के निर्देश पर पीएम के लिए महिला चिकित्सक की तैनाती के बाद मामला शांत हुआ। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों ने किशोरी का शव लेने से इन्कार कर दिया। अबकी बार परिजन दर्ज मुकदमों में हत्या की धारा बढ़ाने जाने की मांग पुलिस से करने लगे और शव को छोड़कर परिसर में दूसरी तरफ जाकर खड़े हो गए। यह देख वहां मौजूद बलुआ व अलीनगर थाने की पुलिस परिजनों को काफी देर तक समझाया। भरोसा दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप पुलिस धाराओं में वृद्धि कर कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाएगी। इसके बाद सूर्यमुनी तिवारी की समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और परिजन किशोरी के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।