चंदौली। सदर कोतवाली परिसर में शनिवार को एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके समक्ष कुल 18 प्राथर्ना पत्र पड़े। जिनसे में दो का मौके से निस्तारण कर दिया गया। शेष बचे प्राथर्ना पत्रों को जांच कर जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान एसपी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करें। और शिकायत कर्ता को पूर्ण तरीके से संतुष्ट करें। लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। इसकी मानीटरिंग शासन स्तर से की जा रही है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान क्षेत्राधिकार राजेश कुमार राय, सदर कोतवाल गगन राज सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, रावेंद्र सिंह मौजूद रहे।