उक्त मुद्दे को लेकर सांसद चंदौली को पत्र लिखकर समस्या के निदान की मांग
Young Writer, चंदौली। जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी नेता अंजनी सिंह ने एक बार फिर गंगा कटान का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सांसद चंदौली बीरेंद्र सिंह को पत्र लिखकर तटीय इलाके के किसानों व ग्रामीणों को इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने धानापुर व चहनियां क्षेत्र गंगा कटान पीड़ित किसानों की व्यथा को भी उठाया।
अपने पत्र के माध्यम से अंजनी सिंह ने अवगत कराया कि जनपद चंदौली में गंगा किनारे बसे गांवों के किसान को भविष्य में गंगा कटान से बड़ा खतरा है, क्योंकि गंगा कटान धानापुर ब्लाक में भवयावह रूप धारण करता जा रहा है। कहा कि धानापुर के सहेपुर, दीयां, पसहटा, हिंगुतरगढ़, बूढ़ेपुर, नौघरा, रायपुर, नरौली, धानापुर, बड़ौरा, गुरैनी, महुजी आदि गंगा के तटीय गांवों के किसान भूमिहीन होने की कगार पर पहुंच गए हैं। बूढ़ेपुर निवासी गोविंद उपाध्याय की चार बीघा, भोला यादव की पांच बीघा, संजय शर्मा की चार बीघा, बांके उपाध्याय की चार बीघा सहित नौघरा, नरौली व धानापुर के कई किसान परिवारों लगभग 60 बीघा जमीन गंगा में समाहित हो चुका है।
Anjani Singh ने कहा कि गंगा कटान को नहीं रोका गया तो तबाही का यह मंजर आगे भी अनवरत जारी रहेगा और किसान परिवार भूमिहीन होने की कगार पर आ जाएंगे। उससे उनका भविष्य संकट में पड़ जाएगा। कहा कि गंगा के मध्य में रेत का बड़ा टीला है जिसने गंगा की धारा को दो हिस्सों में बांटने का काम किया है। मुख्यधारा धानापुर की तरफ होने के कारण धानापुर ब्लाक में कटान बहुत ज्यादा तेज हो गया है। जिसे देखते हुए समय रहते हुए गंगा कटान की दिशा में त्वरित कार्यवाही किया जाए, ताकि किसानों की जमीन के साथ ही उनके भविष्य को बचाया जा सके।