बारिश में जमींदोज हुआ दिव्यांग का कच्चा मकान
इलिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा में दिव्यांग शशिकांत का कच्चा मकान शुक्रवार की रात धराशाई हो गया। संयोग अच्छा था कि मकान गिरने के बाद भी किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई, लेकिन दिव्यांग के परिवार को रहने का कोई ठिकाना नहीं रह गया है, जिससे वह परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।
विदित हो कि दलित दिव्यांग शशिकांत को बंटवारे में एक छोटा सा कच्चा मकान मिला हुआ था, जिसमें वह पत्नी व बच्चों के साथ जीवन बसर कर रहा था। शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर हो रहे बारिश के चलते जर्जर हो चुका कच्चा मकान धराशाई हो गया।
संयोग अच्छा था कि मकान गिरने का आहट मिलते ही परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल गए, जिससे किसी तरह की अनहोनी होने से बच गया। वहीं मलबे में दबा बिस्तर, चारपाई, खाद्यान्न सामग्री को सुबह ग्रामीणों के सहयोग से मलबे से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मकान धराशाई होने के बाद दिव्यांग के परिवार को रहने का कोई ठिकाना नहीं रह गया है। घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है। ग्राम प्रधान शीला गुप्ता ने दिव्यांग परिवार की माली हालत को देखते हुए जिला प्रशासन से आवास मुहैया कराये जाने का मांग किया है।
बारिश में भरभरा कर गिरा गरीब का खपरैलनुमा मकान
नौगढ़। बारिश से बजरडीहा गांव में शुक्रवार को रात्रि को शिवशंकर यादव का खपरैल का कच्चा मकान गिर गया। इस दुर्घटना में अंदर रखा हुआ घर गृहस्थी का हजारों रूपए का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया, जिससे बारिश के मौसम में परिवार के समक्ष पेट भरने का संकट पैदा हो गया है।
बताते हैं कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव निवासी शिवशंकर का खपरैल का मकान बारिश के दौरान भर-भरा कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि हो रही बरसात में परिवार के लोग दूसरे घर में बैठे थे, जिससे कोई भी अनहोनी नहीं हो सकी। ग्राम प्रधान संजय कुमार यादव ने बताया कि मकान गिर जाने से गरीब परिवार को काफी समस्या हो गई है। उपजिलाधिकारी को सूचना देकर के सहयोग राशि दिलाए जाने की मांग किया गया है।