सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप में 7 से 14 अगस्त तक मनेगा सावन महोत्सव
Young Writer, चंदौली। सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप में सावन महोत्सव मनाने जा रहा है। यह महोत्सव सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सभी शाखाओं में सात अगस्त से शुरू हो गया। इस दौरान प्रतिदिन नए-नए आयोजन होंगे, जिसमें स्कूली बच्चों को प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त कई ऐसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जो स्कूल में पढ़ने वाली बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उनके आत्मविश्वास को भी मजबूती प्रदान करेगी।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय ग्रुप के सीएमडी डा. विनय कुमार वर्मा ने कहा कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 7 अगस्त से 14 अगस्त के बीच सावन महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग दिन अलग-अलग अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सात 7 अगस्त को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके बाद आठ अगस्त को सावन में हरियाली व झूला झूलते हुए पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। नौ अगस्त को सावन पर आधारित गीत व कविता प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 10 अगस्त को कजरी प्रतियोगिता, 11 अगस्त को अपने-अपने घर अथवा सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। वहीं 12 अगस्त को सावन पर आधारित गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता, 13 अगस्त को सावन पर निबंध प्रतियोगिता व 14 अगस्त को सावन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
CMD Dr. Vinay Kumar Verma ने बताया कि सभी प्रतियोगिता इसीए पीरियड में होगी। इन प्रतियोगिता की वजह से रोज की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की सूची पहले ही बनाई जाएगी। जरूरत अनुसार थोड़ा बहुत फेर बदल किया जा सकता। सभी प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में केवल अभिभावकों को ही बुलाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी सूची भी पहले से ही तय कर ली जाएगी।