चंदौली। क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एव पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा शनिवार को रैगिंग विरोधी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय कॉलेज के प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे उपस्थित रहे। इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रैगिंग विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के बारे में चलचित्र, पोस्टर प्रतियोगिता तथा लिपि के माध्यम से रैगिंग विरोधी जागरुकता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया की रैगिंग भारत सरकार द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों में पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद अगर कही किसी प्रकार की कोई रैगिंग की जानकारी प्राप्त होती है। तो पुलिस प्रशासन सदैव कॉलेज प्रशासन तथा छात्र छात्राओं के हित में तात्पर्य है। साथ ही कॉलेज के शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं के साथ सवाल जवाब किया। प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह ने कहा की रैगिंग अगर अपने से वरिष्ठ सहपाठियों से ज्ञान प्राप्त करने के लिए किया जाए तो यह छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सकारात्मक एवम उचित रैगिंग है। अन्यथा रैगिंग मुक्त संस्थान के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। तथा हम सभी को हमारे इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा बनाए गए । इस दौरान प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे मैनेजर प्रवीण मिश्रा, वर्तिका सिंह,शालिनी श्रीवास्तव,रिंकू मौर्या,सोनी चौहान,वंदना पाठक,अनुराधा प्रजापति,नीलम यादव,कंचन यादव,प्रदीप,धर्मेंद्र,आरती,इंदू पल,मधु सेठ, जुली,प्रियंका दुबे,अर्चना राज,रीता पाल,गजाला नाज़मिन, प्रगति, अन्नू, शिवम् मौर्य, लवकुश यादव, शताक्छी मिश्रा,आचल वर्मा, अंजनी कुमारी आदि उपस्थित रहें।