चंदौली। मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बिजली विभाग के एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव व जेई सुनील कुमार के नेतृत्व में बड़े बकायादारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इससे बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने कनेक्शन के बाद पैसा जमा नही कर रहे 25 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया। साथ ही एक लाख के ऊपर बड़े बकायादारों के आधा दर्जन बिजली कनेक्शन काटा वही पांच कटियामारो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया
इस दौरान एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि प्रतिदिन बिजली विभाग की टीम क्षेत्रो में जाकर बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट रही हैं। जो बिजली का बिल जमा कर रहे हैं। उसका कनेक्शन चालू कराया जा रहा है। साथ बिजली कनेक्शन लेने के बाद जो उपभोक्ता कभी भुगतान नहीं किए हैं। उनका लिस्ट ग्राम पंचायत भवन व विद्यालय पर लगाया जा रहा है। जिससे लोग जागरूक होकर जल्द से जल्द बिजली का भुगतान कर सके अगर इसके बाद भी बिजली के उपभोक्ता बिल जमा नहीं करते हैं। तो उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। इस दौरान दीपक दास,राजकुमार, अमित शेखर मौजूद रहें।