Young Writer: Chandauli District के नसीरपुर पट्टन गांव के पास सोमवार की देर रात स्कॉर्पियो सांड से टकराने से अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर पलट गई। हालांकि इसमें सवार दो लोग आंशिक रूप से चोटिल हो गए। वहीं सांड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी वंश नारायण उर्फ बंशू, मटकुट्टा गांव निवासी संदीप शर्मा 19 वर्ष व चंदन चौहान 24 वर्ष सोमवार कि देर रात मुगलसराय पार्टी मनाने के लिए आए हुए थे। देर रात अपने घर वापस लौटते समय जैसे ही नसीरपुर पट्टन गांव के पास पहुंचे, तभी सड़क पर खड़ा सांड से स्कॉर्पियो की जबरदस्त तरीके से टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो सड़क पर पलट गई। इसमें सवार वंश नारायण व संदीप शर्मा आंशिक रूप से चोटिल हो गए। जबकि सांड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तेज धमाका की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर स्कॉर्पियो में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाल। वही आंशिक रूप से चोटिल दोनों लोगों का स्थानीय एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया। वही सांड को भी सड़क से हटाया गया, जिसके बाद अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया था।