25.8 C
New York
Thursday, September 12, 2024

Buy now

Chandauli को Filaria मुक्त बनाने के लिए जनसहभागिता व जागरूकता बहुत जरूरी

- Advertisement -

फाइलेरिया से बचाव की दवा को 10 अगस्त से चलेगा सर्वजन दवा सेवन ‘आईडीए’ अभियान

Young Writer, चंदौली। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सर्वजन दवा सेवन ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आईडीए) अभियान को लेकर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से स्वास्थ्य समेत अन्य सहयोग विभागों से अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी, आईसीडीएस, आपूर्ति, पंचायती राज को निर्देशित किया कि अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया मुक्त जनपद बनाने लिए जन सहभागिता के साथ-साथ जागरूकता भी बेहद जरूरी है। अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. युगल किशोर राय ने कहा कि किसी भी संदेश को जनमानस तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। इसी उद्देश्य से फाइलेरिया उन्मूलन हेतु ट्रिपल ड्रग थेरेपी ‘आईडीए’ अभियान को लेकर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कहा कि यह अभियान 10 अगस्त से 2 सितंबर तक जनपद के सात ब्लाकों क्रमशः चकिया, चंदौली, चहनिया, नियामताबाद, शाहबगंज, सकलडीहा एवं डीडीयू नगर के सभी 25 वार्डों में संचालित किया जाएगा। यह अभियान तीन ब्लॉक नौगढ़, धानापुर और बरहनी में नहीं चलेगा। नौगढ़, धानापुर और बरहनी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (10 अगस्त) के अंतर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक बच्चों को पेट के कीड़ों (कृमि) से छुटकारा दिलाने के लिए एल्बेण्डाज़ोल की गोली खिलाई जाएगी।

CMO Chandauli ने कहा कि आईडीए अभियान में जनपद के तहत जिले की करीब 15.67 लाख आबादी को फाइलेरिया से बचाव की दवा स्वास्थ्य टीम के सामने खिलाई जाएगी। दवा खिलाने के लिए कुल 1299 टीमें (दो सदस्यीय) गठित की गई हैं। टीमों के पर्यवेक्षण के लिए 216 सुपरवाइज़र तैनात किए गए हैं। ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने समक्ष दवा खिलाएँगे। सभी दवाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। यह दवाएं उम्र और ऊंचाई के अनुसार खिलाई जाएंगी। दवाएं खाली पेट नहीं खानी है। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खानी है। इस मौके पर नोडल अधिकारी डा.हीरालाल, जिला मलेरिया अधिकारी पीके शुक्ला, सुधीर राय, सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह, डा.मंजीत सिंह चौधरी, गुलशन आरा, मलेरिया रामज्ञान, दीप्ति शर्मा, सौम्या पाण्डेय, चन्द्रगुप्त मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights