Young Writer, चंदौली। पूर्व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व चंदौली के पूर्व सांसद रविवार को रामगढ़ की पावन धरा पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा कीनाराम मठ पहुंचकर शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शरीक होने को उन्होंने सुखद अनुभूति बताया। कहा कि बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव में नाथ परंपरा की पीठ के योगी आदित्य नाथ और अघोर पंथ के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम का समागम हुआ।
उन्होंने Dr. Mahendra Nath Pandey ने कहा कि बाबा कीनाराम की पावन जन्मभूमि व तपोभूमि रामगढ़ में संतों का समागम हम सभी के लिए सुख अनुभूति रही। योगी आदित्यनाथ के महान संत होने के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं जिन्होंने अपने कर्म से जन कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। उम्मीद है आगे आने वाले दिनों में उनके सानिध्य व अगुवाई में उत्तर प्रदेश के विकास के साथ ही यहां के लोगों का कल्याण होगा, जिससे प्रदेश से कुरीतियां, बुराईयां व अपराध पूर्णतः समाप्त होंगे। कहा कि जनपद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर गंभीरता दिखाई है और कई परियोजनाओं को गति देने के लिए लेकर चर्चाएं भी हुईं है। बताया कि आगे आने वाले दिनों में जनपद के विकास को कई परियोजनाओं गति देने का काम करेगी, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधाएं मिलेगी और यहां की तरक्की व खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा।