22 C
New York
Thursday, September 12, 2024

Buy now

DM Chandauli का फरमान‚ जांच पूरी कर लंबित आवेदन पत्रों को जल्द करें स्वीकृत

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli News:

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बुधवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला प्रोबेशन कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला चाइल्ड हेल्प लाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित पटल सहायकों से उनके द्वारा देखे जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। इस क्रम में उन्हें अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजनान्तर्गत कुल 22 तथा स्पांसरशिप योजनान्तर्गत कुल 140 आवेदकों के आवेदन पत्र लंबित है, जो जांच प्रक्रिया में है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर लंबित आवेदन पत्रों की समस्त कार्यवाहियों पूर्ण कराते हुए उनकी स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित करायें तथा पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। बाल कल्याण समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए उनसे सम्बन्धित पत्रावलियों, पंजिकाओं का भी अवलोकन किया गया, जिसके उपरान्त निर्देश दिये गये कि पॉक्सो प्रकरण में विशेष न्यायालय से जमानत की प्रति प्राप्त की जाय तथा एफआईआर दर्ज होते ही उसकी सूचना बाल कल्याण समिति को उपलब्ध करायी जाय। किशोर न्याय बोर्ड में न्यायालय का कार्य चल रहा था। निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिये गये कि चाइल्ड हेल्प लाइन पर प्रकरण लंबित प्रकरणों को अविलंब निस्तारित किया जाय। साथ ही जो प्रकरण निस्तारित हो चुके है उन्हें केस पंजिका पर लाल पेन व स्केच से केस क्लोज अंकित कर दिया जाय। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि छेड़खानी तथा अन्य समस्त प्राप्त प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिदिन की सूचना तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक तथा सम्बन्धित थाने को प्रेषित की जाय। प्राप्त सभी प्रकरणों मे जिनका निस्तारण हो चुका है, का फॉलोअप निरन्तर किया जाय। इस दौरान प्रभात कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंदौली, अशोक कुमार श्रीवास्तव, धमेन्द्र कुमार सिंह, हरेराम पाण्डेय, ताहिर हुसैन, डा.किरन त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights