15 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

Chandauli:यथार्थ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज के डायरेक्टर डॉ धनंजय सिंह ने महिला के आरोप को बताया साजिश,बोले महिला वार्डन ने किया है लाखों का घोटाला

- Advertisement -

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव स्थित यथार्थ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज के डायरेक्टर डॉ धनंजय सिंह पर महिला वार्डन ने छेड़खानी और जबरदस्ती गहना छीनने का आरोप लगाया हैं। महिला वार्डन की शिकायत के एडीजी वाराणसी से शिकायत के बाद चंदौली कोतवाली पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को कालेज के डायरेक्टर ने पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोप को निराधार बताया हैं। वही महिला पर लाखो रुपए के गबन का आरोप भी लगाया है।
दअरसल महिला पिछले 10 वर्षों से उनके संस्थान के साथ जुड़ी थी। शुरु में वार्डेन का काम देखती थी। जबकि बाद में उसे रिसेप्शन और अकांउंट के काम में लगा दिया गया था। एक माह पूर्व फीस जमा करने में गड़बड़ी की बात पता चली तो सीए के जरिये आडिट करवाई, जिसमें पता चला कि लगभग 40 से 45 लाख का घोटाला सामने आया। आरोपी महिला ऋतु कुमारी से जब पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि अपने निजी कार्य के लिए उसने फीस के पैसों में गड़बड़ी की है। पहले तो महिला ने पैसे लौटाने की बात कही. पिछले एक महीने से पैसे देने में टालमटोल कर रही थी। जब दबाव बनाया गया तो उसने गबन किए पैसे लौटाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। और रातोरात कॉलेज कैम्पस छोड़कर चली गई। जिसके बाद दिन पांच सितंबर को संस्था के मैनेजर प्रवीण मिश्रा के जरिये डायरेक्टर ने महिला के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दिलाई। इस कार्रवाई की जानकारी मिलने के अगले ही दिन महिला कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ एडीजी कार्यालय पहुंची और फर्जी आरोप लगाते हुए डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज करवाया। डायरेक्टर डा. धनंजय सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच और गबन किया गया धन वापस दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights