मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने किशोरी के मेडिकल मुआयना के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
Young Writer, Crime News DDU Nagar: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से चार माह पूर्व दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब तक किशोरी गर्भवती हो गई। किशोरी का पेट बाहर आने के बाद परिजनों को जानकारी हुई। गुरुवार की देर रात परिजनों कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने नाबालिग लड़की का शुक्रवार को मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
दुलहीपुर क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी किसी प्रकार से राहुल यादव नामक एक युवक के संपर्क में आ गई।
युवक ने किशोरी के साथ संबंध शारीरिक संबंध बनाया। जिससे वह गर्भवती हो गई। घटना के चार माह बीत जाने के बाद जब किशोरी का पेट बाहर आने लगा तब परिजनों को शक होने लगा। जिसपर परिवार वालों ने किशोरी से बात की तब उसने पूरी कहानी अपने परिवार वालों को बताई। घटना के जानकारी होने के बाद घर वालों के होश उड़ गया। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए लिखित तहरीर गुरुवार की रात को दिया। नाबालिग लड़की के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रात होने के कारण किशोरी का मुआयना नहीं हो सका। इस संबंध में अतिरिक्त निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता पक्ष की ओर से तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी के मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।