चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान पुर गांव के समीप रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो गौ तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से एक पिकअप सहित 9 गोवंश बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों तस्करों को कोतवाली ले आई। और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
दरसअल नवीन मंडी चौकी प्रभारी एसआई रावेंद्र सिंह क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जौनपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर से एक पिकअप में दो तस्कर 9 राशि गोवंश लादकर हाईवे के रास्ते बिहार जा रहे हैं। सूचना पर एसआई रावेंद्र सिंह ने भगवान पुर नेशनल हाईवे के समीप घेरे बंदी कर दिया। इसी दौरान कुछ में एक पिकअप आता दिखाई दिया जिसको रोकने का प्रयास किया लगा लेकिन पिकअप में बैठे सवार अपने वाहन की रफ्तार तेज कर दिए। पुलिस ने पिकअप वाहन का पीछा कर दोनों तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से 9 गोवंश बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ किया तो दोनों ने अपना नाम सतेंद्र गांव बलुआ व मुगलसराय बताया पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली के आई और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस बाबत एसआई रावेंद्र सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान भगवानपुर से दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें विभिन्न धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।