अजीत सोनी व सपा नेता दिलीप पासवान की प्रेरणा से किया रक्तदान
Young Writer, Chandauli: सपा नेता दिलीप पासवान की प्रेरणा व पहल पर सोमवार को पड़या निवासी अरुण पासवान ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती महिला की मदद की गुहार पर रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक में सपा नेता दिलीप पासवान के साथ ही जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी रहे, जिन्होंने अरुण पासवान के सहयोग की सराहना की और युवाओं को अरुण पासवान से प्रेरणा लेने की बात कही।
विदित हो कि एक निजी अस्पताल में नेगुरा गांव निवासी राजकुमारी ऐनिमिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर उपचार के लिए भर्ती है। महिला को रक्त की जरूरत है, जिस पर परिजनों ने जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी से सम्पर्क किया। सहयोग की इस कड़ी में उन्होंने सपा नेता दिलीप पासवान से संवाद किया। सपा नेता की प्रेरणा व पहल पर उनके सहयोग अरुण पासवान महिला की मदद के लिए आगे आए और सोमवार को ब्लड बैंक चंदौली पहुंचकर रक्तदान किया। यह पहला अवसर था जब अरुण पासवान ने रक्तदान किया। कहा कि अब वह आगे भी लोगों की मदद के लिए रक्तदान करते रहेंगे। साथ ही अपने साथियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि बीमार व घायलों को रक्त की कमी से ना जूझना पड़े।
वहीं जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने अरुण पासवान के सहयोग को सराहा। कहा कि अरुण पासवान जैसे युवा समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, क्योंकि आज भी बहुत से लोग अपने परिवार व रिश्तेदारों की मदद के लिए रक्तदान करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। ऐसे में अनजान महिला की मदद करना पुनीत एवं पावन कार्य है।