जन सहयोग संस्थान ने वालेंटियर्स व रक्तदाताओं का किया सम्मान
प्रोजेक्ट छलांग में सहयोग देने वाले सदस्यों का मिला प्रमाण-पत्र
Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्थान की ओर से सोमवार को प्रोजेक्ट छलांग में समर कैंप को सफल बनाने में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाने वाले वॉलंटियर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले वालेंटियर्स ने प्रोजेक्ट छलांग के समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के विकास और शिक्षा में खेल के माध्यम से सहयोग प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्थान ने इनके प्रयासों और सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ जन सहयोग संस्थान के माध्यम से रक्तदान कर जीवन की रक्षा करने वाले रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया।
इस दौरान रक्तदान के बाबत डा.बबिता और काउंसलर संध्या ने प्रकाश डाला। बताया कि रक्तदान करने से जरूरतमंद लोगों की सहायता होती है। साथ ही रक्तदान करने वाले के रक्तदाताओं में नए आरबीसी का निर्माण भी होता है। वॉलेंटियर्स को समर कैंप को सफल बनाने के उपलक्ष्य में संस्था के उपसचिव डा. जय प्रकाश गुप्ता ने आभार जताया। साथ ही सभी वॉलेंटियर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित पिरामल फाउंडेशन की तरफ से शशांक श्रीवास्तव ने वालेंटियर के सहयोग की सराहना की। कहा कि जन सहयोग संस्थान की तरफ से सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपना भरपुर सहयोग प्रदान किया।
अंत में सभी वालेंटियर्स और रक्तदाता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने के लिए एक-एक पौधा प्रदान किया गया। साथ ही संकल्प दिलाया कि सभी पौधरोपण कर पर्यावरण और पृथ्वी का संतुलन बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी, सचिव प्रियंका गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा सहित छलांग कार्यक्रम के सहयोगी प्रेम कुमार मौर्य, अंकित सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, विकास यादव, प्रज्ञानिधि उपस्थित रहे।