15 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

UP Khadi Gramodyog Board : कौशल सुधार योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli:
चंदौली जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभागीय मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी आजमगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है। इसके तहत जनपद में सामान्य वर्ग के 50 एवं अनुसूचित जाति वर्ग के 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। सामान्य वर्ग (अनुसूचित जाति के अतिरिक्त अन्य समस्त जाति) के 25 प्रशिक्षणार्थी को दर्जी एवं 25 प्रशिक्षणार्थी को ब्यूटी पार्लर तथा अनुसूचित जाति के 50 प्रशिक्षणार्थियों में से 25 प्रशिक्षणार्थी को दर्जी एवं 25 प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर क्षेत्र में चयन किया जाएगा।

इसके बाद यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी आजमगढ़ द्वारा जनपद स्तर, तहसील स्तर व ब्लाक स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने हेतु आनलाईन आवेदन विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in पर आनलाइन सेवा के अन्तर्गत जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम साफ्टवेयर पर किया जायेगा, जिसकी अन्तिम तिथि 20 सितंबर तक निर्धारित है। प्रशिक्षणार्थियों को विभाग द्वारा 250 प्रतिदिन की दर से प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को 3750 प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु ग्रामीण एवं नगर पंचायत क्षेत्र (जिनकी जनसंख्या 20 हजार से अधिक न हो) के मूल निवासी एवं 18 से 45 वर्ष तक के आवेदक ही पात्र होगें। प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों के तहत स्कोर कार्ड के आधार पर किया जायेगा। योजनान्तर्गत आनलाईन आवेदन करने हेतु आवेदक का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यता (यदि हो तो), जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति) व पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है। आनलाइन करने के उपरान्त उसकी हार्ड कापी गंगा रोड रामजी कटरा में स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चन्दौली को उपलब्ध कराना होगा। कहा कि यदि आनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चंदौली के सीयूजी मोबाइल नंबर-7703006951 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights