शहाबगंज। भूसीकृत पुरवा गांव में विजली बनाते समय दो विजली संविदा कर्मी हाइटेंशन करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों का इलाज एक निजी चिकित्सालय में कराया गया। वही घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने पहुंच कर घायलों का कुशलक्षेम लिया। तथा प्रशासन से हर आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया।
विद्युत उपकेंद्र शहाबगंज से निकली भूसीकृत पुरवा फीडर की लाईन में भूसी गांव के पास हाईटेंशन का तार मंगलवार की रात में टूट गया था। जिसके कारण उक्त फीडर की आपूर्ति ध्वस्त हो गयी। बुधवार को टूटे तार को लाईनमैन बाबूनंदन, बृजेश मौर्या व राजेन्द्र जोड़ने गये थे।तार को खिंचते समय अचानक से विजली का करेंट प्रवाहित हो गये।तेज आवाज के साथ राजेन्द्र व बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों का इलाज एक निजी चिकित्सालय में कराया गया।जहा उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।