11.1 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

DM Chandauli ने मतदेय स्थलों के संभाजन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में की बैठक

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के संभाजन तथा संशोधन संबंधित सुझाव व आपत्ति के निस्तारण हेतु राजनीतिक दलों के साथ बैठक जिलाधिकारी अनुश्रवण कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जनप्रतिनिधियों को मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में आयोग से प्राप्त कार्यक्रम एवं निर्देशों बताया गया। साथ ही आलेख सूची पर विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की गयी कि उनके द्वारा मतदेय स्थलों की आलेख सूची के सम्बन्ध में कोई सुझाव व आपत्ति हो तो उसे लिखित रूप से आज ही उपलब्ध करा दे।

बैठक में सकलडीहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक द्वारा बूथ नंबर-225 प्राथमिक पाठशाला डिग्घी के सोनकर, बनवासी व यादव बस्ती के लोग रेलवे लाइन के उस पर रहते है जबकि बूथ रेलवे लाइन के दूसरी तरफ बना हुआ है, जिसके कारण मतदाताओं को मतदान हेतु चार किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सामुदायिक केन्द्र पर पृथक बूथ बनाये जाने का लिखित सुझाव दिया गया। जिसे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पंडित दीनदयाल नगर को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सैयदराजा विधायक द्वारा पूर्व में दिये गये सुझाव की प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि इस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है, जिसे उप जिलाधिकारी, सदर चंदौली को भेजते हुए निर्देशित किया गया कि वे पत्र में उल्लिखित बिंदुओं की जांच कराकर बिन्दुवार आख्या उपलब्ध कराये।

सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर ने मुगलसराय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में 11 बिंदुओं पर सुझाव व आपत्ति दी गयी, जिसे सम्बन्धित उपजिलाधिकारी पंडित दीनदयाल नगर एवं उपजिलाधिकारी चन्दौली को भेजते हुये जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। कुछ जनप्रतिनिधियों ने शिकायत किया कि डुप्लीकेट नामों की सूची दी जाती है, किन्तु उस पर कार्यवाही नहीं होती है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि इस प्रकार की आपके पास जो भी सूची हो उसे उपलब्ध कराये। इसकी शत-प्रतिशत जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी तथा कार्यवाही से आपको अवगत भी कराया जायेगा। इस दौरान विधायक सकलडीहा प्रभुनारायण सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव, बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान, उपजिलाधिकारी विराग पांडेय, उ जिलाधिकारी अविनाश कुमार, उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, तहसीलदार अजीत कुमार, नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights