Young Writer, चंदौली। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंगलवार को यूपी के कारगर प्रोत्साहन में धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र चंदौली द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना तथा मुद्रा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साथ ऋण में अनुदान को भी बताया गया, जिससे अधिक से अधिक कारीगर स्वयं का कार्य कर सकें और अधिक से अधिक स्थानीय बाजार को बल दे तथा बेरोजगारी दूर करने में सहायक हो सके। कार्यक्रम में दिनेश कुमार, शिल्प गुरु तथा में रामधन इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर द्वारा अपने गारमेंट मेकिंग वर्क्स में तकनीकी तथा उद्यम विकास की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।