चंदौली। नगर के कैली रोड स्थित पूर्वांचल कंप्यूटर कैम्पस शास्त्री नगर तथा केदार धाम वाटिका, सकलडीहा रोड चंदौली में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत दर्जी, कुम्हार, नाई, धोबी व हलवाई ट्रेड के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र के सहायक सांख्यिकी अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह चयनित अभ्यर्थियों में प्रशिक्षण किट का वितरण कर शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकार द्वारा कामगारों की आर्थिक उन्नति के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बताया कि चुने हुए अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद को स्वरोजगार से जोड़ने का काम करें। इसमें युवाओं की मदद के लिए उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने समाज को आर्थिक मजबूती के लिए व्यापारिक तथा व्यवसायिक व्यवस्था की जानकारी प्रदान की। रोजगार के लिए विभाग की योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुद्रा ऋण योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। वहीं जिला समन्यक रामचंद्र यादव द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण की व्यवहारिक तथा सैद्धांतिक, तकनीकी प्रशिक्षण व ट्रेड वॉर प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षनार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में राम मनोहर, मदन कुमार, मनोज आदि उपस्थित रहे।