12.4 C
New York
Friday, November 8, 2024

Buy now

Hari Om Seva ITI College में पांच अक्टूबर को लग रहा रोजगार मेला‚ नौकरी की चाहत रखने वाले करें प्रतिभाग

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं हरि ओम सेवा आईटीआई कॉलेज जगदीशसराय चंदौली के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 05 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला आयोजन किया गया हैं। जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश गुप्ता ने बताया कि रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए बेरोजगार युवकों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल रोजगार व संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

रोजगार मेले में LIC, ग्रीन मैक्स सिस्टम, श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन, जी4एस सिक्योरिटी, विजन इण्डिया आंनद ग्रुप, टाटा मोटर्स, हेल्थ केयर, क्वेसकार्प, पुखराज एवं एनएसडीसी वाराणसी की कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 15000 से 20000 रुपए प्रति माह के आकर्षक पैकेज पर रखा जायेगा। साथ में अन्य समय समय देय सुविधाएं भी मान्य है। संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि आगामी पांच अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से हरि ओम सेवा आईटीआई कॉलेज परिसर जगदीशसराय चन्दौली में आयोजित जॉब मेले में अधिक से अधिक बेरोजगार युवक प्रतिभाग करें। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक एवं आईटीआई एवं डिप्लोमा के समस्त ट्रेड से उत्तीर्ण अभ्यर्थी  शैक्षिक योग्यता का अंकपत्र, प्रमाण पत्र, बायोडाटा चार पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ समय से आयोजन स्थल पर पहुंचे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights