19.2 C
New York
Thursday, November 7, 2024

Buy now

Inqalabi Naujawan Sabha ने हत्या की घटनाओं को लेकर Yogi सरकार पर उठाए सवाल

- Advertisement -

इंकलाबी नौजवान सभा ने बिछियां धरनास्थल पर दिया धरना

Young Writer, Chandauli: UP के अमेठी में दलित शिक्षक परिवार की सामूहिक हत्या समेत विभिन्न घटनाओं को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने शुक्रवार को बिछियां धरनास्थल पर धरना दिया। इस दौरान वाराणसी के दादूपुर निवासी नितेश मौर्य की जलाकर हत्या करने के बाद हाथ पैर काट देने की घटना का जिक्र करते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था कटघरे में खड़ा किया।

इस दौरान इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश अध्यक्ष कामरेड ठाकुर प्रसाद ने कहा कि फर्जी एनकाउंटर में महारत हासिल करने वाली योगी सरकार की पुलिस की कार्यप्रणाली ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है यही वजह है की लगातार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ बलात्कार तथा हत्या तक की घटनाएं हो रही हैं। साथ ही दलित, पिछड़ों के हत्याओं की प्रदेश में बाढ़ आई हुई है। कहा की रायबरेली की पुलिस दलित शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी द्वारा दिए गए छेड़छाड़ के प्रार्थना पत्र पर गंभीरता से कार्यवाही की होती तो चार निर्दाेष लोगों की जान बचाई जा सकती थी जिसमें दो नौनिहाल बच्चे हैं।

श्रवण मौर्य ने कहा कि खागा फतेहपुर की प्रिया मौर्य, स्कूल बस के ड्राइवर द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत पर स्कूल के प्रिंसिपल ने इतना अपमानित की। उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा इसके लिए प्रधानाचार्य दोषी है और पुलिस उसको बचाने में लगी हुई है। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा जिला सचिव कामरेज रामायण राम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के अंदर नितेश मौर्य  की जलाकर हत्या करने के बाद हाथ पैर काटा जाता है तब भी पुलिस इसे आत्महत्या बनाने की साजिश रच रही है, सोचने वाली बात है की जो व्यक्ति आग में जल गया हो वह अपना हाथ पैर कैसे काट लेगा।

शशिकांत सिंह ने कहा कि सीतापुर जिला सचिव कामरेड अर्जुन लाल को जिला बदर करना, लखीमपुर खीरी के पार्टी माले राज्य कमेटी सदस्य कामरेड रामदरस को पुराने मुकदमे का हवाला देकर गिरफ्तार करने तथा पार्टी के चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान की चंदौली पुलिस द्वारा निगरानी करना इस बात का उदाहरण है। उन्होंने कहा की भाकपा(माले) दमन का मुकाबला करेगी तथा जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी करेगी। धरना स्थल पर नायब तहसीलदार को माननीय राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर किस्मत यादव, योगेंद्र प्रसाद, राकेश मौर्य, प्रमिला मौर्य, श्यामदेई, कुबेर मौर्या, राजेश मौर्य, अच्छेलाल सोनकर, साहित्य आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights