अंतिम यात्रा में शामिल हुई कई दिग्गज हस्तियां, लोगों ने जताया दुख दी श्रद्धांजलि
DDU NAGAR: प्रतिष्ठित साहित्यकार, समाजसेवी, पत्रकार और सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ विनय कुमार वर्मा के पिता बनारसी वर्मा का रविवार को लंका स्थित हेरिटेज अस्पताल 86 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। वह पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन के बाद डॉ विनय कुमार वर्मा के शुभचिंतक, रिश्तेदारों और पास-पड़ोस के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम उनके पार्थिव शरीर को चंदासी स्थित उनके पैतृक आवास लाया गया, जहां उनकी अंतिम यात्रा से पहले वाराणसी से आई टीम ने नेत्रदान की कार्यवाही मुकम्मल की। इस तरह दुनिया को विदा होते-होते स्वर्गीय बनारसी वर्मा ने नेत्रदान कर दूसरे के जीवन को रोशन कर गए।
विदित हो कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक, साहित्यकार और पत्रकार डॉ विनय कुमार वर्मा के पिता बनारसी वर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। विगत 46 दिनों से वाराणसी के लंका स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां रविवार की शाम 3:42 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते हैं मुगलसराय नगर सहित जनपद चंदौली एवं वाराणसी उनके जानने वालो में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जानकारी होते हैं उनके शुभचिंतक, रिश्तेदार व पास-पड़ोस के लोग स्वर्गीय बनारसी वर्मा के अंतिम दर्शन एवं अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए चंदौसी स्थित उनके पैतृक आवास पर उमड़ पड़े। इस दौरान कई दिग्गज हस्तियां डॉक्टर विनय कुमार वर्मा के पिता बनारसी वर्मा के अंतिम यात्रा में शामिल हुए और शोक संवेदना व्यक्त की। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका का घाट पर संपन्न हुआ। डॉ विनय कुमार वर्मा के पिता के निधन से साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा एवं विद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोगों ने दुख व्यक्त किया। साथ ही शोकसभा कर गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं बहुत से लोगों ने टेलीफोन और सोशल मीडिया के माध्यम से भी दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।