चंदौली। मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को प्राचार्य डॉ. सुकृति मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत छात्र छात्राओं को जागरूकता किया गया। साथ ही समस्त प्राध्यापकों के साथ उनको शपथ दिलाई गई। वही छात्राओ द्वारा रैली निकालकर लोगो को भी जागरूक किया गया।
इस दौरान सड़क सुरक्षा प्रभारी दिलशाद अंसारी द्वारा महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं प्रतिभाग किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोगो को सड़क सुरक्षा का पालन करना बहुत जरूरी है। जिससे दुर्घटनाओं से बच जा सकता है। खुद के साथ साथ घर अपने घर मे भी सभी लोगों को नियमो का पालन कराएं। इस दौरान प्रोफेसर पंकज कुमार झा, डॉ. रीतू खरवार, डॉ. संगीता , डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. रविंद्र कुमार यादव , श्री कन्हैया लाल भारती, डॉ. सुमना मुखर्जी, डॉ. रविकांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।