निःशुल्क सीसीसी व ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
Young Writer, Free CCC & O Level Computer Training Course: चंदौली जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों के लिये संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत निर्गत समय सारिणी के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दिनांक- 10.10.2024 से दिनांक 30.10.2024 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु विभागीय वेबसाईट पर दिये गये लिंक के माध्यम से आनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिंटआउट प्राप्त कर आय, जाति, आधार व अन्य शैक्षिक अभिलेख को स्वप्रमाणित करते हुए दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बिछियां कला विकास भवन में 30 अक्टूबर तक जमा करें। प्रशिक्षार्थियों की ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं ष्सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी पिछड़ी जाति होना चाहिए। साथ ही न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट होनी चाहिए। अभ्यर्थी के माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो तथा उसकी आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए।