चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार को तेज रफ्तार कार आगे चल रही सवारियों से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया। घटना को लेकर मौक़े पर सवारियों की चीखपुकार मच गई। वही कार का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। इस दौरान घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुची एनएचआई की टीम ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है।
बाबते है कि ऑटो चालक ऑटो में सवारी भरकर टेंगरा मोड़ जा रहा था। जैसे ही पचफेडवा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर पहुचा की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। जहा ऑटो कुछ दूर जाकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना को लेकर सवारियों में चीख पुकार मच गई। वही पीछे बैठे सोनभद्र जिले के सुकृत गांव निवासी लालता प्रसाद व मिर्जापुर निवासी महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुची एनएचआई की टीम ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है। इस बाबत नेशनल हाईवे प्राधिकरण सहायक प्रबंधक यातायात के.डी मौर्या ने बताया कि ऑटो व कार की टक्कर में दो लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर कोई हताहत नही है।