चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के छोटू सराय गांव निवासी निवासी कृष्णकान्त यादव को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा अंडर-23 भारतीय कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किए जाने पर परिजनों व ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। इस दौरान पूरे दिन शुभकामनाएँ देने वालो का तांता लगा रहा।
दरसअल आगामी 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अल्बानिया देश में अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप होने वाला है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर डेवलपमेंट ऑफिसर (रेसलिंग) विपिन शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित 15 अक्टूबर 2024 को जारी पत्र के अनुसार अंडर-23 इंडिया टीम फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन स्टाइल वर्ग में प्रतिभाग कर रही है। दोनों वर्गों में 10-10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ग्रीको रोमन कुश्ती टीम के कोच के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान सूबेदार मेजर कृष्णकान्त यादव को नियुक्त किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान कृष्णकान्त अभी साई लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, बरेली सेंटर पर सीनियर कोच (रेसलिंग) के रूप में कार्यरत् हैं। पहलवान कृष्णकान्त भी कई अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धाओं में हिस्सा ले चुके हैं। जिसमें सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल, वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में ब्रांज, नेशनल गेम्स में दो बार मेडल, 8 सालों तक सर्विसेज में लगातार मेडल, बिहार केसरी से सम्मानित व इसके अलावा अन्य उपलब्धियाँ भी हैं। पहलवान कृष्णकान्त को इंडिया टीम का कोच बनाए जाने पर पिता बाढ़ू यादव, माता धनी देवी, भाई विजय यादव व परिजनों के साथ ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।