चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली गांव के समीप शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। आस पास के लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने युवती की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही युवती के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते हैं कि डेवढिल गांव निवासी मदन राम की 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी उर्फ नीलू गुरुवार को घर से निकल गई थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार को बनौली गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर युवती का क्षत विक्षत शव मिला जिसे देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुच गए। और उन्होंने उसकी शिनाख्त अपनी पुत्री प्रियंका उर्फ नीलू के रूप में की। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत कोतवाली प्रभारी शरद गुप्ता ने बताया कि बनौली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर युवती का शव मिला है। जिसको कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया है की प्रियंका मानसिक विक्षिप्त थी।